देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना वायरस तेजी से बढ़ रहा है। आज शाम 6:00 बजे स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटों में राज्य में 3848 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।
जबकि राज्य में आज 2 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत भी हुई है। आज आए मामलों के साथ राज्य में कोरोना का आंकड़ा 367272 पहुंच गया है। जबकि राज्य में आज 1184 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए इस तरह अब तक 337537 मरीज स्वस्थ हो चुके है।
जिलेवार कोरोना पॉजिटिव केस
अल्मोड़ा- 128
बागेश्वर-75
चमोली- 63
चंपावत 67
देहरादून-1342
हरिद्वार-641
नैनीताल- 719
पौड़ी गढ़वाल- 168
पिथौरागढ़-50
रुद्रप्रयाग-26
टेहरी गढ़वाल- 109
उधमसिंह नगर- 412
उत्तरकाशी -28