Apna Uttarakhand News

अपना उत्तराखंड न्यूज

Advertisement

उत्तराखंड में कोरोना के 288 नए केस

देहरादून।  उत्तराखंड में 24 घंटे के भीतर कोरोना के 288 नए मरीज मिले हैं, जबकि 255 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं। इसके साथ एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 1553 पहुंच गई है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के कारण एक मरीज की मौत हुई है। प्रदेश में सैंपल पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो 16.44% है। उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, एक जनवरी 2022 से लेकर अभी तक प्रदेश में 97,628 मामले सामने आ चुके हैं। जिसमें से 92,309 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 94.55% है। वहीं, इस साल अब तक 290 मरीजों की मौत हुई है।

पिछले 24 घंटे में देहरादून में 146 कोरोना केस मिले हैं। वहीं, हरिद्वार में 24, नैनीताल में 45 कोरोना मरीज मिले हैं। अल्मोड़ा में 10, बागेश्वर में 1, चमोली में 3, पौड़ी में 11 केस मिले हैं. इसके अलावा टिहरी में 10, उधम सिंह नगर में 19 और रुद्रप्रयाग में 16 एवं पिथौरागढ़ में तीन मरीज मिले हैं।

वैक्सीनेशन: प्रदेश में शनिवार को 34,654 लोगों का कोविड वैक्सीनेशन हुआ है। अभी तक कुल 86,20,388 लोग फुल वैक्सीनेट हो चुके हैं। वहीं, कोटद्वार में कोरोना का कहर देखने को मिल रहा है। 20 जुलाई से अब तक 14 मरीज कोटद्वार बेस अस्पताल के कोविड केयर सेंटर में भर्ती मरीजों का इलाज किया जा रहा है।