Apna Uttarakhand News

अपना उत्तराखंड न्यूज

Advertisement

उत्तराखंड में 7 फरवरी से खुलेंगे कक्षा एक से 9वीं तक के स्कूल, मुख्य सचिव ने जारी किए आदेश

देहरादून। कोरोना के कारण बंद स्कूलों को एक बार फिर से खोलने की तैयारी शुरू हो गई है। कक्षा से 9वीं तक के बच्चों के लिए भी स्कूल खोलने के आदेश जारी हो गए हैं। कक्षा 10वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए पहले स्कूल खोल दिए गए थे। अब शासन की ओर से जारी आदेश के अनुसार आंगनबाड़ी केंद्र अग्रिम आदेशों तक बंद रहेंगे। लेकिन, कक्षा एक से नौवीं तक के बच्चों के लिए अब स्कूल खोलने का फैसला लिया गया है। स्कूलों में भौतिक रूप से कक्षाएं 7 फरवरी से संचालित होंगी। इस दौरान कोरोना के नियमों का पालन करना होगा।

कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्कूलों में ऑनलाइन पढ़ाई शुरू कर दी गई थी। इसके बाद 31 जनवरी से 10वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए आफलाइन क्लासेज शुरू कर दी गई थीं।