अल्मोड़ा। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर शनिवार को अल्मोड़ा में बाल विकास विभाग द्वारा एक महिला गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर प्रमुख अजय वर्मा ने की। विकास भवन में आयोजित इस गोष्ठी में महिला अधिकारों और समानता के मुद्दों पर व्यापक चर्चा हुई। इसमें सहकारी बैंक की प्रबंधक श्वेता उपाध्याय, प्रवक्ता दीपा गुप्ता, डॉ विद्या कर्नाटक, और कंचना तिवारी सहित कई अन्य वक्ताओं ने अपने विचार साझा किए एवं महिलाओं के अधिकारों की सुरक्षा और समानता को बढ़ाने के लिए सुझाव दिए। मेयर अजय वर्मा ने इस मौके पर सभी महिलाओं को बधाई देते हुए कहा कि यह दिन महिलाओं को सशक्त करने व उनके अधिकारों की वृद्धि का प्रतीक है। उन्होंने इसे महिलाओं के समग्र विकास का द्योतक भी बताया। जिला कार्यक्रम अधिकारी पीतांबर प्रसाद ने महिला दिवस के इतिहास और इसकी प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला और सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया। राजकीय बालिका गृह बख की छात्राओं ने स्वागत गीत और सरस्वती वंदना की प्रस्तुति देकर कार्यक्रम में सांस्कृतिक रंग भरा। कार्यक्रम का संचालन करुणा टम्टा ने किया। उपस्थित मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ आरसी पंत, बाल विकास परियोजना अधिकारी और सुपरवाइजर समेत अन्य महिलाओं ने भी कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। इस मौके पर उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित भी किया गया।
Leave a Reply