उत्तरकाशी : नगर पंचायत नौगांव में देहरादून रोड के समीप अचानक पेड़ों में रखे घास में आग लग गई। पेडों में रखी घास में आग लगने के कारण राकेश गोश्वामी की गोशाला भी आग की चपेट में आ गई।
आग लगने से गोशाला जलकर राख हो गयी। आग से अन्य किसी जन हानि व पशु हानि की सूचना नही है। स्थानीय लोंगो एवं फायर सर्विस की मदद से आग पर काबू पाया गया।