विकासनगर(आरएनएस)। चकराता ब्लॉक के म्यूंडा गांव में एक तीन मंजिले रिहायशी मकान में आग लग गई। आग से घर के साथ ही अंदर रखा सामान भी जलकर राख हो गया। घर के अंदर सो रही एक बुजुर्ग महिला ने भागकर अपनी जान बचाई। प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार रात डेढ़ बजे के करीब म्यूंडा गांव में स्थित टीकम सिंह चौहान के रिहायशी मकान में आग लग गई। मकान में सो रही टीकम सिंह की बुजुर्ग मां धुआं देखकर बाहर की ओर दौड़ी और बगल के मकान में सो रहे अपने परिजनों को इसकी जानकारी दी। इसके बाद परिजनों के शोर मचाने पर अन्य ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने के लिए काफी मशक्कत की, लेकिन मकान देवदार की लकड़ा से बना होने के कारण आग को नियंत्रित नहीं किया जा सका। देखते ही देखते पूरा मकान और उसमें रखी नगदी, गहने, राशन, बिस्तर, बर्तन, टीवी, फ्रिज समेत अन्य घरेलू सामान जलकर राख हो गया। अपने सामने मकान को जलता देख परिजनों के आंसू निकल आये। क्षेत्रीय राजस्व उप निरीक्षक जयलाल शर्मा ने बताया कि मकान के जलने से आसपास के तीन मकानों को भी आंशिक रूप से नुकसान हुआ है। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। कहा मकान मालिक ने लगभग 15 लाख रुपये के नुकसान का अनुमान बताया है। क्षति का आकलन करने के बाद रिपोर्ट प्रशासन को भेजी जाएगी।