Apna Uttarakhand News

अपना उत्तराखंड न्यूज

Advertisement

9 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ पुलिस ने दो युवकों को पकड़ा, वाहन को किया सीज

1001600623

चमोली(आरएनएस)।  जोशीमठ पुलिस ने हेलंग उर्गम मोटर मार्ग में चैकिंग के दौरान एक कार में अवैध रूप से ले जाई जा रही 9 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ दो युवकों को पकड़ा है। कोतवाल जोशीमठ राकेश चन्द्र भट्ट ने बताया कि चैकिंग के दौरान पुलिस ने एक कार से 9 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ केशर सिंह राणा पुत्र गबर सिंह राणा निवासी अगथला पीपलकोटी, थाना चमोली व पुष्कर सिंह पुत्र कलम सिंह निवासी उर्गम जोशीमठ को पकड़ा है। पूछताछ में युवकों ने बताया कि पीपलकोटी के ठेका स्वामी के कहने पर ठेका सेल्समैन से लेकर वे दोनों इस पूरी शराब को उर्गम ले जा रहे थे ताकि वहां पर इसे उंचे दामों में बेचा जा सके। कोतवाल ने बताया कि अवैध शराब परिवहन कर मुनाफा मकाने के उद्देश्य से अपराध में शामिल पीपलकोटी ठेका संचालक अक्षत शाह और सेल्समैन विक्रम के खिलाफ भी मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है। टीम में उनके साथ उप निरीक्षक देवेन्द्र पंत, अनुरोध व्यास, हैड कांस्टेबल किरणपाल, अमित घिल्डियाल, विनोद राम, नवीन शामिल रहे।