अल्मोड़ा। जिला प्रोग्रामर मनरेगा दीपक जोशी ने बताया कि जनपद मुख्यालय से लगे विकासखंड हवालबाग में महात्मा गांधी ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना अंतर्गत कौशल विकास योजना के तत्वावधान में प्रोजेक्ट उन्नति के तहत नरेगा योजना अंतर्गत 100 दिन प्राप्त रोजगार के 30 जॉब कार्ड धारकों व उनके परिवार सदस्यों द्वारा आरसेटी हवालबाग में डेयरी विकास की 10 दिवसीय ट्रेनिंग पूरी कर ली गई है। जिसमें समस्त प्रशिक्षण लाभार्थियों को डेयरी विकास संबंधी कई जानकारियाँ सहित उचित मार्गदर्शन दिया गया। प्रशिक्षण के अंतिम दिवस में प्रशिक्षण प्राप्त लाभार्थियों को मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोण्डे द्वारा शुभकामना संदेश भेजा गया व आगामी जीवन में उक्त प्रशिक्षण लाभप्रद हो यही कामना की गई। इस मौके पर प्रशिक्षण संस्थान आरसेटी के निदेशक, खंड विकास अधिकारी हवालबाग व ग्राम्य विकास विभाग के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।
Leave a Reply