Apna Uttarakhand News

अपना उत्तराखंड न्यूज

Advertisement

216 ग्राम अफीम के साथ बदायूं का युवक गिरफ्तार

1001600623

हरिद्वार(आरएनएस)।  लक्सर कस्बा चौकी की पुलिस ने रेलवे स्टेशन के पास से बीती रात गश्त करते हुए बदायूं के युवक को गिरफ्तार किया है। उसके पास से 216 ग्राम अफीम बरामद हुई है। पूछताछ के बाद पुलिस ने कुल तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। गिरफ्तार युवक को जेल भेज दिया गया है। बुधवार रात को लक्सर कोतवाली की कस्बा चौकी प्रभारी एसआई विपिन कुमार सिपाही राजपाल सिंह व रियाज अली के साथ नगर में गश्त कर रहे थे। इस दौरान रेलवे स्टेशन के पंप हाउस – 7 के पास उन्हें एक संदिग्ध युवक खड़ा दिखा। पुलिस ने उसे बुलाया, तो वह भागने लगा। इस पर उन्होंने पीछा करके उसे पकड़ लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम अजय पुत्र श्रीपाल निवासी ग्राम बिहारी गोरिया थाना कुमरगांव जिला बदायूं उत्तर प्रदेश बताया। तलाशी में उसके पास से 216 ग्राम अफीम बरामद हई। इस पर पुलिस उसे गिरफ्तार करके कोतवाली ले आई। पूछताछ में उसने बताया बदायूं के बिनावर थाना क्षेत्र के दुरीजीत गांव में उसकी बुआ है। इस गांव के धर्मेंद्र का गांव में क्लिनिक है। वह अफीम भी बेचता है। उसी से वह अफीम की खरीद बिक्री करता है। बुधवार में वह अफीम लेकर हरिद्वार आया था। यहां कुछ अफीम उसने परमेश्वरी नामक व्यक्ति को दी थी। बाकी को अभी बेचना था। पर, इससे पहले ही पुलिस ने उसे पकड़ लिया। कोतवाल राजीव रौथाण ने बताया कि आरोपी अजय समेत तीनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। अजय को कोर्ट में पेश किया था, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। बताया कि शेष दो आरोपियों की तलाश की जा रही है।