अल्मोड़ा। जिला युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल अधिकारी पिताम्बर प्रसाद ने बताया कि जनपद अल्मोड़ा में जनपद स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन आगामी 01 से 05 नवम्बर के मध्य किया जाना प्रस्तावित है। उन्होंने बताया कि प्रतिभाग करने के इच्छुक प्रतिभागी 30 अक्टूबर तक अपना पंजीकरण जिला युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल अधिकारी कार्यालय कमरा नम्बर 415, विकासभवन परिसर, अल्मोड़ा में किसी भी कार्यदिवस में करा सकते हैं। उन्होंने बताया कि इस महोत्सव में सामुहिक लोक नृत्य, सामुहिक लोक गीत, घोषणा/भाषण, कहानी लेखन, चित्रकला, कविता लेखन की विधायें शामिल है। उन्होंने बताया कि समस्त प्रतिभागियों की आयु 01 सितम्बर को 15 से 29 वर्ष के मध्य होनी चाहिए एवं सभी प्रतिभागियों को ‘माय भारत पोर्टल’ में अपना पंजीकरण करना अनिवार्य है।
30 अक्टूबर युवा महोत्सव हेतु पंजीकरण की अंतिम तिथि

Leave a Reply