सहकारिता में 33 प्रतिशत आरक्षण से मजबूत और आत्मनिर्भर बनेंगी महिलाएं- गौरव पांडे

अल्मोड़ा।

सहकारिता की प्रबंध समिति में महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत आरक्षण की मंजूरी मिलने पर भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता गौरव पांडे ने आज अपने प्रेस को जारी बयान में कहा कि यह आरक्षण देने वाला उत्तराखंड, भारत का पहला राज्य बन गया है। इस ऐतिहासिक फैसले के लिए हमारे युवा मुख्यमंत्री आदरणीय पुष्कर सिंह धामी जी एवं सहकारिता मंत्री धन सिंह रावत का धन्यवाद यापित करता हूँ, मुझे लगता है की हमारी कैबिनेट का यह फैसला उत्तराखंड के लिए लिए हर्ष का विषय है। महिला सशक्तिकरण के दृष्टिगत यह उत्तराखंड सरकार का समस्त महिला वर्ग को उपहार है। हमारे प्रदेश की महिलाएँ अब सहकारिता से संबंधित निर्णय लेने में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेंगी। इस तरह की योजनाएं जहां एक तरफ परिवारवाद को खत्म करेंगी वहीं दूसरी तरफ यह हमारी महिलाओं को मजबूत और आत्मनिर्भर बनाएंगी।