अल्मोड़ा। स्वास्थ्य विभाग द्वारा 17 सितम्बर से 2 अक्तूबर तक चलाए जा रहे ‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान पखवाड़ा’ के तहत जनपद अल्मोड़ा में चौथे दिन 26 स्क्रीनिंग कैंप आयोजित किए गए। इन शिविरों में कुल 6083 लोगों की जांच की गई। हाइपरटेंशन के 3307, डायबिटीज के 3835 मरीजों की जांच हुई। इसके साथ ही 416 महिलाओं की सर्वाइकल कैंसर, 1207 महिलाओं की ब्रेस्ट कैंसर और 2112 लोगों की ओरल कैंसर की जांच की गई। 303 महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच तथा 1226 किशोरियों की स्क्रीनिंग भी की गई। अब तक जिले में 510 स्क्रीनिंग कैंप और दो विशेष शिविर आयोजित किए जा चुके हैं, जिनमें 16,955 लोगों की जांच हो चुकी है। इनमें हाइपरटेंशन, डायबिटीज, सर्वाइकल और ब्रेस्ट कैंसर सहित विभिन्न बीमारियों की स्क्रीनिंग की गई। शिविरों में किशोरियों को मासिक धर्म के दौरान स्वच्छता और पौष्टिक आहार अपनाने के सुझाव दिए गए। इसके साथ ही काउंसिलिंग, टीबी जांच, रक्तदान शिविर और आयुष्मान कार्ड व आभा आईडी बनाने की सुविधाएं भी उपलब्ध कराई गईं। शिविर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों और आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में लगाए जा रहे हैं। 23 सितम्बर को हवालबाग प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में आयोजित होने वाले विशेष शिविर में विभिन्न विशेषज्ञ चिकित्सक मौजूद रहेंगे। विभाग ने जनता से अपील की है कि वे इन शिविरों में आकर निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाएं।
“स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान पखवाड़ा” के तहत अब तक 510 स्क्रीनिंग कैंप आयोजित






