Apna Uttarakhand News

अपना उत्तराखंड न्यूज

Advertisement

बागेश्वर में सुबह-सुबह भूंकप के झटके, घरों से बाहर निकले लोग

देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर भूंकप के झटके महसूस किए गए हैं। यह भूकंप सोमवार सुबह 4 बजकर 49 मिनट पर आया है। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 2.5 मापी गई है।
उत्तराखंड के बागेश्वर में सोमवार सुबह सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप सुबह करीब 4 बजकर 49 मिनट पर आया है। भूकंप के झटकों से लोग डर गए और अपने घरों से बाहर निकाल आए। राहत की बात यह है कि इस भूकंप के किसी भी तरह के जान-मान का कोई नुकसान नहीं हुआ है। उत्तराखंड में हाल के दिनों में कई बार भूकंप आया है, जो चिंताजनक है।
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक, उत्तराखंड के बागेश्वर में भूकंप के झटके सोमवार सुबह करीब 4 बजकर 49 मिनट में महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 2.5 मापी गई है। भूकंप का केंद्र भूतल से 5 किमी नीचे था।