APNA UTTARAKHAND NEWS

उत्तराखंड की आवाज

दीप सिंह डांगी बने व्यापार मंडल चुनाव के मुख्य चुनाव अधिकारी


अल्मोड़ा-आज जिला व्यापार मंडल अल्मोड़ा की प्रथम बैठक जोशज्यू होटल के सभागार में आयोजित की गई।जिसमें सभी नियुक्त पदाधिकारियों का व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष सुशील साह,जिला महामंत्री भैरव गोस्वामी,प्रदेश उपाध्यक्ष किशन गुरुरानी द्वारा स्वागत किया गया और संगठन के आगामी कार्यों के लिए रूप रेखा तैयार की गई। संचालन जिला मंत्री अमन नज्जौन ने किया।जिलाध्यक्ष सुशील साह ने सभी निर्वाचित पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दी और व्यापारी और संगठन हित में सभी 32 इकाइयों के पुनर्गठन की बात कही।शीघ्र ही सभी इकाइयों का भ्रमण करके सभी का गठन नए सिरे से किया जाएगा। सभी इकाइयों में व्यापारियों की सदस्यता कराई जाएगी।जिला व्यापार मंडल की बैठक में सर्वसम्मति से दीप सिंह डांगी को मुख्य चुनाव अधिकारी की जिमेदारी दी गई।सभी ने इस पर हर्ष व्यक्त किया।नगर में चुनाव को देखते हुए अगली बैठक में सदस्यता अभियान की टीम का गठन किया जाएगा।जिनके द्वारा सदस्यता कराई जाएगी।बैठक में सभी ने अपनी तरफ से संगठन को मजबूत करने की बात कही।संगठन को मजबूत करने के लिए संगठन के कोष को भी बड़ाने पर चर्चा हुई।आज की बैठक में व्यापार मंडल के पदाधिकारियों में मोहन कनवाल,दीपक वर्मा,शहजाद कश्मीरी, जगमोहन अग्रवाल,राकेश तिवारी, दीप लाल साह,सुनील कर्नाटक, ललित कार्की,रंजन गुप्ता,अतुल पांडे, परवेश कुरेशी,प्रकाश बिष्ट,वकुल साह, प्रताप कनवाल,राजेंद्र प्रसाद,प्रतेष पांडे,कार्तिक साह आदि पधाधिकारी उपस्थित थे।