APNA UTTARAKHAND NEWS

उत्तराखंड की आवाज

निवेश धूल झोंकने वाला नहीं, कांग्रेस की आंख खोलने वाला

देहरादून। भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान ने कहा कि राज्य में होने जा रहा निवेश धूल झोंकने वाला नही, बल्कि कांग्रेस की आँखे खोलने वाला साबित होगा। उन्होंने कहा कि राज्य मे निवेश के लिए माहौल बेहतर है। इसलिए बड़ी मात्रा में निवेश की शुरूआत हो रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में घपले, घोटाले और अस्थिरता के कारण निवेशकों मे भय था जिस वजह से राज्य में कोई निवेश नहीं आ पाया। चौहान ने कहा कि इंवेस्टर्स समिट से पहले जिस तरह से निवेशकों ने राज्य के प्रति रुझान दिखाया उससे साफ है कि सरकार निवेश का बड़ा लक्ष्य हासिल करने जा रही है। उन्होंने कहा कि निवेश को लेकर सरकार की नीयत साफ है और कांग्रेस को राज्य में आ रहे निवेश का स्वागत करना चाहिए।