APNA UTTARAKHAND NEWS

उत्तराखंड की आवाज

आधी रात में भूकंप के झटकों से सहमे लोग

देहरादून। बुधवार-बृहस्पतिवार की मध्य रात्रि में भूकंप से लोग सहम गए। मध्य रात्रि में भूकंप के झटकों से लोगों की नींद उड़ गई। भूकंप के झटके पूरे उत्तराखंड में महसूस किए गए। भूकंप के लिहाज से पर्वतीय राज्य संवेदनशील है। उत्तराखंड में अक्सर भूकंप की घटनाएं देखने को मिल जाती हैं। उत्तराखंड में बुधवार-गुरुवार की मध्य रात्रि में भूकंप से धरती डोल गई। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र से प्राप्त जानकारी के अनुसार मध्य रात्रि में 12:07 बजे भूकंप के झटके महसूस हुए हैं। भूकंप के झटके महसूस होते ही लोग घरों से बाहर निकल आए। आपको बता दें उत्तराखंड का ज्यादातर इलाका जोन चार और पांच में है जिससे की यह क्षेत्र भूकंप के प्रति संवेदनशील कहा जा सकता है। साथ ही नेपाल से नजदीक होने के कारण भूकंप के झटके राज्य के पर्वतीय इलाकों में अधिक महसूस होते हैं। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) के अनुसार रात्रि में आए भूकंप की तीव्रता 4.7 थी और केंद्र नेपाल में था तथा केंद्र सतह से 63 किमी नीचे बताया जा रहा है। विदित हो कि इसी माह की 03 तारीख को भूकंप के झटके महसूस हुए थे जिसका केंद्र नेपाल में ही था और अधिकतम तीव्रता 6.2 आंकी गई थी।