Apna Uttarakhand News

अपना उत्तराखंड न्यूज

Advertisement

अल्मोड़ा :पालिकाध्यक्ष ने किया खस्ताहाल रानीधारा मार्ग का निरीक्षण

1001600623



अल्मोड़ा(आरएनएस)। नगरपालिका अध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी ने स्थानीय सभासद अमित साह मोनू के साथ रानीधारा सड़क का निरीक्षण किया। निरीक्षण में पालिकाध्यक्ष द्वारा धार की तूनी तक जाकर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए। इसके साथ ही पालिकाध्यक्ष के द्वारा लोक निर्माण विभाग एवं पेयजल निगम के अधिकारियों से तत्काल मौके से ही दूरभाष पर वार्ता कर सीवर लाईन, पेयजल लाइन के साथ ग्रेस स्कूल के पास क्षतिग्रस्त दीवार के शीघ्र निर्माण की मांग की गई। पालिकाध्यक्ष ने कहा कि नगरपालिका इस सड़क के सुधारीकरण के लिए लगातार प्रयासरत है तथा नगरपालिका की पहल पर ही इस सड़क के निर्माण के लिए धनराशि स्वीकृत हुई है। लेकिन जब तक इस सड़क पर अन्य कार्यदायी संस्थाओं जैसे लोक निर्माण विभाग एवं पेयजल निगम दीवार बनाने का, सीवर लाईन डालने का एवं पेयजल लाइन डालने का काम पूरा नहीं कर लेती तब तक सड़क का सुधारीकरण करना सम्भव नहीं है। सभासद अमित साह मोनू ने ठेकेदार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि ग्रेस स्कूल के पास की दीवार निर्माण के लिए जिलाधिकारी द्वारा पूर्व में ही धनराशि दे दी गयी है जिसका टेंडर भी हो चुका है। लेकिन जिस ठेकेदार का टेन्डर हुआ है उसके द्वारा लापरवाही दिखाते हुए अभी तक दीवार निर्माण का कार्य प्रारम्भ नहीं किया गया है जिस कारण सड़क के कार्य में अधिक विलम्ब हो रहा है। सभासद अमित ने कहा कि कुछ लोगों के द्वारा अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकने के लिए इस सड़क पर बयानबाजी की जा रही है जो शर्मनाक है। उन्होंने कहा कि नगरपालिका लगातार इस सड़क के सुधारीकरण के लिए प्रयासरत है और अन्य कार्यदायी संस्था जैसे ही अपना कार्य पूरा कर लेती हैं सड़क सुधारीकरण का कार्य प्रारम्भ कर दिया जाएगा। यहाँ इस दौरान नगरपालिका अध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी, सभासद अमित साह मोनू के साथ कवीन्द्र पंत, अमरजीत सिंह भाकुनी, सतीश लोहनी, बी पी डंगवाल, नगरपालिका अमीन आदि मौजूद रहे।