अल्मोड़ा। उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल के निर्देशन एवं जनपद न्यायाधीश अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अल्मोड़ा श्रीकांत पाण्डेय के मागदर्शन में सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अल्मोड़ा शचि शर्मा द्वारा मंगलवार को महात्मा गाँधी स्मारक इण्टर कॉलेज चनौदा, अल्मोड़ा में जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया। सचिव, डीएलएसए शचि शर्मा द्वारा शिविर में उपस्थित छात्र-छात्राओं व अध्यापक-अध्यापिकाओं को नालसा (आपदा पीडितों के लिए कानूनी सेवा योजना) 2010, नशीली दवाओं के दुरुपयोग, आपदा पीड़ितों, यौन शोषण पीडितों और मानसिक व शारीरिक रुप से दिव्यांग व्यक्तियों को कानूनी सेवा संस्थानों द्वारा प्रदान की जाने वाली कानूनी सेवाओं, आपदा प्रबंधन, जैविक अजैविक कूड़े के निस्तारण, वरिष्ठ नागरिकों के कानूनी अधिकार, साइबर अपराध, नालसा की सभी योजनाएं, महिलाओं व बच्चों के अधिकार, पॉक्सो अधिनियम, बाल विवाह, बाल मजदूरी आदि विषयों से संबंधित जानकारी दी गई। सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोड़ा द्वारा शिविर में पर्यावरण संरक्षण अधिनियम के सम्बन्ध में बताया गया और अनुरोध किया गया कि वह सभी नदी-नौलों व अन्य प्राकृतिक जल स्त्रोतों को साफ रखने का अपने स्तर से प्रयास करें। उन्होंने छात्र-छात्राओं व उपस्थित अध्यापक-अध्यापिकाओं से भी वार्ता की और उनसे समस्याओं के बारे में पूछा गया व प्राधिकरण से प्राप्त हो सकने वाली सहायताओं के बारे में भी बताया गया। कॉलेज की छात्राओं द्वारा शिविर में सरस्वती वंदना व स्वागत गीत भी प्रस्तुत किया गया। शिविर में महात्मा गाँधी स्मारक इण्टर कॉलेज चनौदा अल्मोड़ा के प्रधानाचार्य विजय सिंह भाकुनी, अध्यापक-अध्यापिकाएं, पराविधिक कार्यकर्ता एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने जागरुकता शिविर किया आयोजित
