Apna Uttarakhand News

अपना उत्तराखंड न्यूज

Advertisement

09 दिसंबर को होगा लोक अदालत का आयोजन

1001600623


अल्मोड़ा। जिले के सभी न्यायालयों में 9 दिसंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन होगा। विधिक सेवा प्राधिकरण के पीएलवी घर-घर पहुंचकर लोगों को कानूनी जानकारी भी देंगे, यह बात विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव शचि शर्मा ने कही। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव शचि शर्मा ने पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि, 9 दिसंबर को जिले की सभी न्यायालयों में आयोजित होने वाली लोक अदालत में आपराधिक, सड़क हादसे, श्रम, बिजली, भूमि संबंधी सहित अन्य वादों को सुलह समझौते के आधार पर निस्तारण किया जाएगा। उन्होंने लोगों से लोक अदालत का लाभ उठाने की अपील की है।
उन्होंने बताया कि 21 से 30 नवंबर तक जिला विधिक प्राधिकरण की तरफ से घर-घर जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है। पीएलवी घर-घर पहुंचकर लोगों को कानूनी जानकारी देते हुए विधिक प्राधिकरण को लेकर जागरूक करेंगे। इस दौरान लोगों को सरकारी योजनाओं की जानकारी भी दी जाएगी।