Apna Uttarakhand News

अपना उत्तराखंड न्यूज

Advertisement

ग्रामीणों ने लगाया अतिक्रमण का आरोप

1001600623



अल्मोड़ा। नगर से लगे खत्याड़ी क्षेत्र में ग्रामीणों ने सड़क पर अतिक्रमण का आरोप लगाया है। ग्रामीणों का कहना है कि खूँट मोटर मार्ग जो कि मेडिकल कॉलेज को बेस से जोड़ता है में कई लोगों द्वारा सड़क में अतिक्रमण किया गया है। अतिक्रमण से सड़क की नालियां बंद हो गई हैं जिससे नालियों का पानी सड़क पर आ रहा है और सड़क क्षतिग्रस्त हो रही है। ग्रामीणों का कहना है कि क्षतिग्रस्त मोटर मार्ग पर कई लोग व बच्चे चोटिल हो चुके हैं। यहाँ मौके पर ग्राम प्रधान सैनार अर्जुन बिष्ट ने कहा कि नालियों के ऊपर अतिक्रमण के चलते सारा पानी और गन्दगी सड़क पर बह रही है और सड़क ख़राब हो रही है। तलाड़ ग्राम प्रधान विनोद कनवाल ने कहा कि सड़क की स्थिति बेहद खराब है जबकि दो साल पहले ही सड़क पर डामर हुआ था। सामाजिक कार्यकर्ता मदन बिष्ट ने कहा कि लोक निर्माण विभाग को लोगों द्वारा सड़क पर किए गए अतिक्रमण को ध्वस्त करना चाहिए तथा नालियों और सड़क को दुरूस्त करना चाहिए। शुक्रवार को ग्रामीणों के बुलाने पर प्रांतीय खंड लोनिवि के अवर अभियंता अशोक सिंह भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि अतिक्रमण के सम्बन्ध में अतिक्रमणकारियों को नोटिस दिया गया है व जल्द ही नालियों का निर्माण किया जाएगा।