Apna Uttarakhand News

अपना उत्तराखंड न्यूज

Advertisement


नशे से दूर रहने के संदेश के साथ सिद्धेश्वर महादेव क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कसार वारियर्स रही विजेता

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रहे पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक


अल्मोड़ा। कॉलेज ग्राउंड सिमकनी में सिद्धेश्वर महादेव क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला कसार वारियर्स व सिमकनी वारियर्स के बीच खेला गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक उपस्थित रहे। साथ में विशिष्ट अतिथि के रूप में  दिनेश चंद्र जोशी, आर्यन छात्र संगठन के गिरीश पांडेय, छात्रसंघ अध्यक्ष राहुल सिंह धामी, राजेश अलमिया व पूर्व छात्रसंघ कोषाध्यक्ष अभिषेक बनौला रहे। कार्यक्रम का संचालन उज्ज्वल जोशी द्वारा किया गया। फाइनल मुकाबले में कसार वारियर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 120 रन का स्कोर सिमकनी वारियर्स के लिए रखा। जवाब में सिमकनी वारियर्स ने निर्धारित 15 ओवर मे 119 रन बनाए व मैच ड्रा हुआ। उसके बाद सुपर ओवर में कसार वारियर्स ने ये खिताब अपने नाम किया। फाइनल मुकाबले के मैन ऑफ द मैच कसार वारियर्स के मोहित सिंह बिष्ट रहे। टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज सूरज बिष्ट (कसार वारियर्स), सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज गौरव भाकुनी (सिमकनी वारियर्स) व प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट सूरज बिष्ट (कसार वारियर्स) रहे। अपने उदबोधन में पूर्व दर्जामंत्री बिट्टू कर्नाटक ने कहा कि युवाओं को नशे से दूर रखने में खेलों का अत्यधिक महत्व है।जहां एक ओर खेलों के माध्यम से हमारे युवा शारिरिक रूप से मजबूत होते हैं वहीं दूसरी ओर अग इसे मात्र खेल भावना से ना खेलकर कैरियर के रूप में लिया जाए तो बहुत से खिलाड़ी हमारे उत्तराखंड का नाम पूरी दुनिया में रोशन कर सकते हैं। यहाँ कार्यक्रम में बाहु, दीप भट्ट, सूर्या, नैतिक पांडेय, मयंक, गौरव आदि लोग मौजूद रहे।