Apna Uttarakhand News

अपना उत्तराखंड न्यूज

Advertisement

महिला ने लगाया मारपीट और लूटपाट का आरोप


अल्मोड़ा। जैंती निवासी एक महिला ने क्षेत्र के ही एक व्यक्ति पर लाठी-डंडों से हमला कर लूटपाट का आरोप लगाया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। भाबू जैंती निवासी भगवती देवी ने लमगड़ा थाने में तहरीर सौंपी है। कहना है कि 17 दिसम्बर की शाम को वह बाजार आई थी। बांजधार के पास पहले से घात लगाए बैठे नवीन राम नामक व्यक्ति ने उस पर हमला कर दिया। आरोपी ने पीछे से लाठी-डंडे से ताबड़तोड़ वार कर दिए। इससे उसके सिर और हाथ में गंभीर चोट आ गई और वह बेहोश हो गई। आरोप लगाया कि आरोपी ने उसके साथ लूटपाट भी की। आसपास के लोगों के आने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। कहना है कि इससे पहले भी आरोपी ऐसी हरकतें करते आया है। आरोपी से उसे जान-माल का खतरा बना हुआ है। महिला ने पुलिस से आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। थानाध्यक्ष दिनेश नाथ महंत ने बताया कि आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *