Apna Uttarakhand News

अपना उत्तराखंड न्यूज

Advertisement

पूर्व उपनिदेशक शिक्षा व समाजसेवी लीला टम्टा के निधन पर जताया शोक


अल्मोड़ा। पूर्व शिक्षा उपनिदेशक व समाजसेवी लीला टम्टा का शनिवार प्रात: निधन हो गया। वह 85 वर्ष की थी। उनका अन्तिम संस्कार रविवार को किया जाएगा। परिवारिक सूत्रों के अनुसार शव यात्रा रविवार प्रातः साढ़े नौ बजे घर से प्रस्थान करेगी। उनके निधन पर उत्तराखण्ड लोक वाहिनी ने गहरा दुख व्यक्त किया है। उनके निधन पर उत्तराखंड लोक वाहिनी के प्रवक्ता दयाकृष्ण काण्डपाल ने कहा कि लीला टम्टा सेवानिवृत्ति के बाद समाज के विविध कार्यों में सक्रिय रही व वाहिनी के पूर्व अध्यक्ष डॉ शमशेर सिंह के साथ उपभोक्ता फोरम की सदस्य भी रही। लीला टम्टा डे केयर सेन्टर अल्मोड़ा के निभिन्न पदों में रही। लोक वाहिनी की ओर से महासचिव पूरन चन्द्र तिवारी, जगत रौतेला, अजय मित्र सिंह बिष्ट, जंगबहादुर थापा, अजय मेहता, हारिस मुहम्मद, दयाकृष्ण काण्डपाल आदि ने शोक व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *