अल्मोड़ा। विकासखंड भैसियाछाना के ग्राम पंचायत जोग्यूड़ा के ग्रामीण 18 जनवरी को सड़क निर्माण की मांग को लेकर ढाना में धरना प्रदर्शन करेंगे। ग्रामीणों ने कहा कि लंबे समय से ढाना-मुनेश्वर सड़क का काम पूरा नहीं हो सका है। जिससे ग्रामीणों को आवागमन में परेशानी झेलनी पड़ रही है। ग्रामीण कई बार सड़क का निर्माण काम पूरा करने को शासन-प्रशासन से मांग कर चुके हैं। लेकिन अब तक उनकी मांग पर सकारात्मक कार्रवाई नहीं हुई है। जिससे अब ग्रामीण धरना प्रदर्शन को मजबूर हैं। ग्रामीणों के धरना प्रदर्शन को राज्य आंदोलनकारी भी समर्थन देंगे।
18 जनवरी को सड़क निर्माण की मांग को लेकर ग्रामीण करेंगे धरना प्रदर्शन

Leave a Reply