अल्मोड़ा। शिक्षा विभाग में लंबी सेवा देने वाले और विभाग के विभिन्न पदों का दायित्व निभाने वाले चन्दन सिंह बिष्ट ने शनिवार अल्मोड़ा में जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक का कार्यभार संभाल लिया है। कार्यभार ग्रहण करने पहुंचे चन्दन सिंह बिष्ट का जिला शिक्षा कार्यालय के कार्मिकों ने भव्य स्वागत किया। उनके स्वागत को काफी संख्या में कर्मचारी जुटे। उल्लेखनीय है कि चन्दन सिंह बिष्ट शिक्षा विभाग में विभिन्न पदों पर विभिन्न जनपदों में रहते बखूबी अपने दायित्व का निर्वहन करते आ रहे हैं। वर्तमान में वह खंड शिक्षा अधिकारी चौखुटिया के पद कार्यरत थे। उन्होंने इस पद से कार्यमुक्त होकर पदोन्नति के फलस्वरूप अल्मोड़ा में जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक के पद पर कार्यभार ग्रहण कर लिया है। कार्यभार ग्रहण करते ही एजुकेशनल मिनिस्ट्रीयल ऑफिसर्स एसोसिएशन व उत्तरांचल पर्वतीय कर्मचारी शिक्षक संगठन अल्मोड़ा ने उनका पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया और उन्हें शुभकामनाएं प्रदान की।
Leave a Reply