अल्मोड़ा। भारत सरकार के राष्ट्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संचार परिषद द्वारा संचालित एवं वित्तपोषित पोषित तथा लक्ष्मी सामाजिक विकास एवं स्वास्थ्य समिति द्वारा संचालित परियोजना विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मीडिया आधारित हैण्ड्सऑन प्रशिक्षण विज्ञान संचार के द्वारा ब्लॉक लमगड़ा में कल्याणी स्कूल के भवन में 5 दिवसीय विज्ञान प्रौद्योगिकी मीडिया आधारित विज्ञान संचार कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में आईसीटी के विषय में जानकारी दी गई इस मौके पर गीता धपोला के द्वारा बच्चो को आईसीटी का शिक्षा, विज्ञान, मल्टी मीडिया का मानव जीवन में भूमिका, मानव जीवन ने मल्टी मीडिया के फायदे और आदि विषय में जानकारी दी गई। युवराज धपोला के द्वारा कंप्यूटर की बेसिक जानकारी, अजय चौधरी के द्वारा शिक्षण एवं अधिगम में सूचना एवं संचार तकनीक और अन्य विषय में जानकारी दी गई। इनके अतिरिक्त डाॅ बाल किशन भट्ट और शिक्षक बोरा के द्वारा शिक्षण परीक्षण दिया गया और बच्चो के मानसिक विकास के लिए कई तरह की गतिविधियां की गई। पांच दिवसीय इस कार्यशाला में कपकोट, धूरा, कनालीछीना के बच्चों ने प्रतिभाग किया। इस कार्यशाला का रविवार को समापन हुआ। इस परीक्षण मे भाग लेने वाले बच्चे दीपक साह, हीमान्श, पवन, शाक्शी, दीया, भैरव, मान्शी, पीयान्शु, गौरव, आरशी, धीरज, भुमिका, तन्मय आदि शामिल हुए।
Leave a Reply