अल्मोड़ा।
विवेकानंद पर्वतीय कृषि अनुसन्धान संस्थान प्रयोगात्मक प्रक्षेत्र हवालबाग अल्मोड़ा में 48वाँ कृषि विज्ञान मेला आयोजित किया जा रहा है। कृषि मेले का आयोजन 21 फरवरी (बुधवार) सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक होगा। किसान मेला के मुख्य आकर्षण जल संग्रहण टपक सिंचाई एवं संरक्षित खेती सम्बन्धी प्रर्दशन, उन्नत कृषि यंत्र प्रदर्शनी (पर्वतीय क्षेत्रों के अनुरूप विकसित किये गये कृषि यंत्र) रहेगा। कृषि मेले में कृषक गोष्ठी के अंतर्गत खेती सम्बन्धी समस्याओं का वैज्ञानिकों द्वारा समाधान किया जाएगा तथा औद्यानिकी फसलों के बीज एवं पौधों की उपलब्धता विषयक जानकारी दी जाएगी। मेले के दौरान खरीफ फसलों के उन्नत बीजों का विक्रय किया जाएगा तथा किसानों के उत्पाद भी विक्रय हेतु उपलब्ध रहेंगे। किसान मेले में स्टॉल लगाने हेतु संस्थान के निःशुल्क दूरभाष संख्या 1800-180-2311 या 05962-231115 पर संपर्क कर सकते हैं। संस्थान निदेशक डॉ लक्ष्मीकांत ने समस्त काश्तकारों को किसान मेले में आमंत्रित किया है।
Leave a Reply