APNA UTTARAKHAND NEWS

उत्तराखंड की आवाज

चोरी की घटना का खुलासा नहीं होने पर आक्रोशित लोगों ने एसएसपी को दिया ज्ञापन


अल्मोड़ा। नगर के इंदिरा कॉलोनी में हुई चोरी की घटना का अब तक खुलासा नहीं होने पर आक्रोशित लोगों ने एसएसपी को ज्ञापन दिया। अल्मोड़ा नगर के इन्द्रा कालोनी में विगत दिनों हुई चोरी की घटना को लंबा समय बीत जाने के बाद भी पुलिस अब तक खुलासा नहीं कर पाई है जिसको लेकर क्षेत्रवासियों में पुलिस के प्रति नाराजगी बढ़ती जा रही है। नाराज लोगों ने कहा कि लंबा समय बीत जाने के बाद भी पुलिस चोरी की घटना का खुलासा नहीं कर पाई है जो की बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। चोरी की घटना का खुलासा किए जाने की मांग को लेकर जनकल्याण समिति के बैनर तले क्षेत्र के लोगों ने बुधवार को पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर उनको ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मांग की है कि कॉलोनी में चोरी की घटना को लंबा समय भी जाने के बाद भी पुलिस इस घटना का खुलासा नहीं कर पाई है जिससे क्षेत्रवासियों में नाराजगी बढ़ती जा रही है। एसएसपी द्वारा प्रकरण में अब तक की गई जांच की प्रगति के सम्बन्ध में सदस्यों को जानकारी दी और आश्वासन दिया गया कि मामले का शीघ्र पर्दाफाश कर लिया जाएगा। पुलिस अधीक्षक से मुलाकात करने वाले प्रतिनिधि मंडल में दीवान सिंह भाकुनी, गिरीश सिंह धर्मशक्तू, आनन्द सिंह लटवाल, बी एस राणा, एन एस राणा, नरेन्द्र सिंह बघरी, आनन्द सिंह कनवाल, देव सिंह कनवाल, अर्जुन सिंह मेहता, राजेश सिंह अलमिया आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *