अल्मोड़ा। हल्द्वानी-अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग 109 पर क्वारब के समीप शुक्रवार को पहाड़ी से मलबा गिरने और सड़क के धंसाव से दूसरे दिन शनिवार को भी मार्ग पर छोटे बड़े वाहनों की आवाजाही बंद रही। बता दें कि क्वारब में बीते दो माह से लगातार पहाड़ी दरक रही है। इस दौरान यहां लगातार भू-स्खलन हो रहा है। यही कारण है कि कई बार मार्ग पर यातायात डायवर्ट करने की नौबत आ गई। शुक्रवार को सड़क का एक हिस्सा धंस गया था। इससे बड़े वाहनों की आवाजाही पूरी तरह बंद कर दी गई। सभी वाहनों को रानीखेत से होकर भेजने से यात्रियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। करीब 50 किमी की यात्रा वाहनों को अतिरिक्त करनी पड़ रही है। वहीं क्वारब मोटर मार्ग को लेकर लोक निर्माण मंत्री सतपाल महाराज ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से वार्ता कर शीघ्र मार्ग खोलने के निर्देश दिए। लोक निर्माण के अधिकारियों ने बताया कि लगभग एक हफ्ते के भीतर क्वारब मार्ग को यातायात के लिए ठीक कर दिया जाएगा। वहीं एनएच रानीखेत खंड के अधिशासी अभियंता महेंद्र कुमार ने बताया कि शुक्रवार शाम करीब पौने पांच बजे सड़क का बड़ा हिस्सा वॉशआउट हो चुका है। दीवार देने के लिए भी कोई आधार नहीं बचा है। सभी तरह के वाहनों के लिए मार्ग को बंद कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि भू वैज्ञानिकों से बातचीत कर जल्द समस्या का समाधान निकालने के प्रयास किए जाएंगे।
Leave a Reply