APNA UTTARAKHAND NEWS

उत्तराखंड की आवाज

22 को जिलाधिकारी सोमेश्वर क्षेत्र का करेंगे निरीक्षण


अल्मोड़ा। अपर जिलाधिकारी चन्द्र सिंह मर्तोलिया ने बताया कि जिलाधिकारी आलोक कुमार पाण्डेय आगामी 22 फरवरी को तहसील सोमेश्वर अन्तर्गत प्रातः 10ः30 बजे से रनमन सी.एस.एफ कार्यालय में स्वयं सहायता समूह से संवाद/निरीक्षण, सामुदायिक केन्द्र सोमेश्वर का निरीक्षण, सोमेश्वर तहसील कार्यालय का निरीक्षण/स्थानीय जनता व प्रतिनिधियों के साथ बैठक, तहसील सोमेश्वर अन्तर्गत बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का भ्रमण/निरीक्षण, सोमेश्वर में एन.एल.आर.एम बाल विकास द्वारा संचालित कार्यों का निरीक्षण, छानी ल्वेशाल में महिला समूहों के साथ बैठक/मनरेगा योजनाओं का निरीक्षण के साथ ही सोमेश्वर कौसानी क्षेत्र में पर्यटन के दृष्टिगत विभिन्न स्थानों का निरीक्षण करेंगे। उन्होंने उप जिलाधिकारी, सदर अल्मोड़ा-सोमेश्वर/खण्ड विकास अधिकारी ताकुला को निर्देश दिये है कि वे अपने स्तर से सम्बन्धित क्षेत्रीय अधिकारियों को जिलाधिकारी के निरीक्षण के दौरान उपस्थित रहने हेतु निर्देशित करने के साथ ही स्थानीय जनप्रतिनिधियों, जनता को भी सूचित करना सुनिश्चित करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *