APNA UTTARAKHAND NEWS

उत्तराखंड की आवाज

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अल्मोड़ा नगर द्वारा शाखाश: संचालनगीत प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

अल्मोड़ा। 23 फरवरी 2025

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अल्मोड़ा नगर द्वारा आज शाखाश: संचालनगीत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में नगर की 11 शाखाओं ने भाग लिया।

कार्यक्रम की जानकारी देते हुए नगर कार्यवाह कुंवर सिंह बिष्ट ने बताया कि प्रतिदिन होने वाली शाखाओं में स्वयंसेवकों द्वारा संचालनगीत का अभ्यास किया जाता है, और उसी अभ्यास को लेकर स्वयंसेवकों ने प्रतियोगिता में भाग लिया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व संभाग निरीक्षक प्रकाश पंत ने की। मुख्य वक्ता के रूप में विभाग कार्यवाह तारादत्त भट्ट ने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि संघ के 100 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर हमें अपनी शाखाओं को और मजबूत करना है तथा समाज निर्माण के कार्य में योगदान देना है। उन्होंने स्वयंसेवकों से अपील की कि वे पंच परिवर्तन के संकल्प को खुद तक और समाज के हर व्यक्ति तक पहुंचाने का काम करें।

कार्यक्रम के दौरान, राष्ट्रीय पदक विजेता खिलाड़ी नीशु बहुगुणा को सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर कई प्रमुख व्यक्ति उपस्थित रहे, जिनमें जिला संघचालक किशीन गुरुरानी, विभाग व्यवस्था प्रमुख बद्रीविशाल, जिला कार्यवाह जगदीश नेगी, विभाग प्रचारक कमल, जिला प्रचारक आशुतोष, नगर प्रचारक विरेन्द्र, शारीरिक प्रमुख दीपक, राजेश, सुरेश काण्डपाल, अनिल मनीष, आशीष, आयुष, विक्रम आदि शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *