APNA UTTARAKHAND NEWS

उत्तराखंड की आवाज

अल्मोड़ा में आगामी त्यौहारों की तैयारी: कोतवाल ने की संगठनों के साथ बैठक

04.03.2025

अल्मोड़ा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने आगामी त्यौहारों, जैसे होली और रमजान, को शांति पूर्वक मनाने के लिए सभी प्रभारी निरीक्षकों और थानाध्यक्षों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं।

इसी क्रम में, प्रभारी निरीक्षक अल्मोड़ा, योगेश चन्द्र उपाध्याय ने कोतवाली अल्मोड़ा परिसर में नगरपालिका व्यापार मंडल, टैक्सी यूनियन, होटल एसोसिएशन, जनप्रतिनिधियों और गणमान्य व्यक्तियों के साथ एक गोष्ठी का आयोजन किया
गोष्ठी में आगामी त्यौहारों को सकुशल सम्पन्न कराने पर चर्चा की गई और पुलिस का सहयोग सुनिश्चित करने को कहा गया। इस दौरान यह भी हिदायत दी गई कि त्यौहारों के दौरान किसी भी प्रकार की हुडदंग या अराजकता करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके अतिरिक्त, उपस्थित लोगों को नशे के दुष्प्रभाव, यातायात नियमों, नवीन कानून और साइबर अपराध से संबंधित जानकारी दी गई, जिससे जागरूकता बढ़े।
इस बैठक में वरिष्ठ उप निरीक्षक अजेन्द्र प्रसाद, प्रभारी चौकी बेस, उप निरीक्षक सुनील बिष्ट, प्रभारी चौकी एनटीडी, देवेन्द्र नेगी, प्रभारी चौकी कसारदेवी धरम सिंह, व्यापार मंडल, होटल एसोसिएशन, टैक्सी यूनियन के पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि और अन्य गणमान्य व्यक्ति शामिल रहे।

यह बैठक आगामी त्योहारों को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने के लिए पुलिस और स्थानीय समुदाय के बीच सहयोग को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *