Apna Uttarakhand News

अपना उत्तराखंड न्यूज

Advertisement

अंकिता और सचिन ने इंडियन एथलेटिक्स मीट में जीता स्वर्ण

देहरादून(आरएनएस)। 28 से 30 सितंबर तक पटना में आयोजित हुई चौथी इंडियन ओपन अंडर- 23 एथलेटिक्स प्रतियोगिता में उत्तराखंड के लिए अंकिता ध्यानी और सचिन बोहरा ने गोल्ड मेडल जीता है। उत्तराखंड एथलेटिक्स संघ के सचिव केजेएस कलसी ने बताया कि 3000 मीटर स्टीपलचेस महिला वर्ग में पौड़ी गढ़वाल की अंकित ध्यानी ने 10 मिनट 17.25 सेकंड और 20 किलोमीटर रेस वॉक पुरुष वर्ग में चंपावत के सचिन बोहरा ने एक घंटा 28 मिनट 51.58 सेकंड के समय के साथ गोल्ड मेडल पर कब्जा किया। अंकिता ध्यानी इसी वर्ष 5000 मीटर रेस में पेरिस ओलंपिक में प्रतिभाग कर उत्तराखंड का नाम रोशन कर चुकी है। इस इवेंट में उन्होंने पहली बार प्रतिभाग कर गोल्ड मेडल प्राप्त किया है। प्रतियोगिता में उत्तराखंड से चार महिलाएं और 13 पुरुष प्रतिभाग करने गए। दोनों एथलीटों की स्वर्णिम सफलता पर उत्तराखंड एथलेटिक्स एसोसिएशन ने उन्हें बधाई दी है।