अल्मोड़ा। सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय, अल्मोड़ा परिसर में शनिवार को पिथौरागढ़ स्थित लक्ष्मण सिंह महरा परिसर में कार्यरत अतिथि व्याख्याताओं ने कुलपति कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे शिक्षकों में प्रकाश भट्ट, प्रिया जोशी और लक्ष्मण सिंह महरा प्रमुख रूप से शामिल रहे। प्रदर्शनकारी शिक्षकों का आरोप है कि परिसर निदेशक द्वारा द्वेषपूर्ण व्यवहार और राजनीतिक दबाव के चलते उनकी सेवा का विस्तार नहीं किया गया, जबकि अन्य 53 अतिथि शिक्षकों को सेवा विस्तार दे दिया गया है। शिक्षकों ने इसे मानसिक उत्पीड़न बताते हुए कहा कि उन्हें झूठे आरोपों में फंसाकर अलग-थलग किया गया है। धरना दे रहे व्याख्याताओं ने कुलपति से मांग की है कि अन्य शिक्षकों की भांति उनके साथ भी समान व्यवहार किया जाए और उनके सेवा विस्तार की प्रक्रिया तत्काल प्रभाव से बहाल की जाए। उन्होंने कहा कि यदि उनकी मांग पर शीघ्र संज्ञान नहीं लिया गया, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।
अतिथि व्याख्याताओं ने कुलपति कार्यालय में किया धरना प्रदर्शन

Leave a Reply