हल्द्वानी, 21 जुलाई। बरसात के दिनों में हर वर्ष तबाही का कारण बनने वाला देवखड़ी नाला अब नियंत्रित हो सकेगा। वन विभाग द्वारा आपदा मद से निर्मित 13 चेक डैम और नाले की सफाई का कार्य पूर्ण हो गया है। इस कार्य का निरीक्षण नगर निगम हल्द्वानी-काठगोदाम के महापौर गजराज सिंह बिष्ट ने सोमवार को मौके पर पहुंचकर किया।
निरीक्षण के दौरान महापौर ने कहा कि लंबे समय से देवखड़ी नाले के उफान से स्थानीय लोगों को भारी नुकसान उठाना पड़ता था, लेकिन अब 13 चेक डैम के निर्माण और नाले की सफाई के बाद पानी के बहाव को नियंत्रित किया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि यह कार्य मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशन में आपदा राहत को ध्यान में रखते हुए कराया गया है, जिससे शहरवासियों को राहत मिलेगी।
महापौर ने कहा, “देवखड़ी नाले की स्थिति हमेशा चिंता का विषय रही है, लेकिन अब वन विभाग द्वारा किए गए कार्यों से काफी हद तक सुरक्षा सुनिश्चित हो सकेगी। मैं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और राज्य सरकार का विशेष धन्यवाद करता हूं, जिन्होंने शहर की सुरक्षा को प्राथमिकता दी। मेरा और मेरे नगर निगम का प्रयास है कि जनता को 24 घंटे सेवा और सुविधा उपलब्ध हो।”
स्थानीय निवासियों ने चेक डैम निर्माण और सफाई कार्य को एक सराहनीय कदम बताते हुए महापौर को धन्यवाद दिया। लोगों का कहना है कि हर साल बरसात में नाले का पानी घरों और खेतों में घुस आता था, जिससे जान-माल का नुकसान होता था, लेकिन अब इस खतरे से बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है।
निरीक्षण के दौरान नगर निगम के अधिकारी, स्थानीय पार्षद और वन विभाग के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।
Leave a Reply