देहरादून(आरएनएस)। मुख्यमंत्री मेधावी छात्र प्रोत्साहन छात्रवृत्ति परीक्षा की नई तिथि घोषित कर दी गई है। यह परीक्षा पहले आठ जुलाई को होनी थी, लेकिन पंचायत चुनाव के चलते स्थगित कर दिया गया था। अब परीक्षा 12 अगस्त को होगी। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद के अपर निदेशक पदमेंद्र सकलानी ने बताया कि स्कूलों में जूनियर और माध्यमिक स्तर पर मुख्यमंत्री मेधावी छात्र प्रोत्साहन छात्रवृत्ति योजना संचालित की गई है। इसके लिए नए शैक्षिण सत्र में परीक्षा की नई तिथि 12 अगस्त तय कर दी है। पांच अगस्त को गढ़वाल मंडल के सभी जनपद प्रभारी राजकीय बालिका इंटर कॉलेज ऋषिकेश और कुमाऊं मंडल के जनपद प्रभारी राजकीय बालिका इंटर कॉलेज ऋषिकेश से प्रश्न पत्र लेंगे। परीक्षा के बाद 12 और 23 अगस्त को ओएमआर उत्तर पुस्तिका और अन्य दस्तावेज विकास खंडों में जमा होंगे। जिनमें जिलों से एससीईआरटी मुख्यालय देहरादून और राबाइका हल्द्वानी में जमा किया जाएगा।
मुख्यमंत्री मेधावी छात्रवृत्ति परीक्षा 12 अगस्त को होगी
