अपना उत्तराखंड न्यूज

उत्तराखंड की आवाज

Advertisement

पुलिस से अभद्र व्यवहार करने के मामले में सात धरे

रुड़की(आरएनएस)। मंगलौर कस्बे में बुधवार को मीट की दुकानें बंद कराने गई पुलिस टीम के साथ अभद्र व्यवहार करने के मामले में सात आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने सभी का शांतिभंग की धाराओं में चालान कर दिया है। पुलिस को बुधवार सुबह सूचना मिली थी कि मोहल्ला मलानपुरा आनंद मार्केट में कुछ दुकानदार नियमों का उल्लंघन करते हुए मीट की दुकानें खोलकर कारोबार कर रहे हैं। सूचना के आधार पर मंगलौर पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची थी। पुलिस ने एक दुकान संचालक को अपनी दुकान बंद करने का निर्देश दिया, तो दुकान संचालक पुलिस को देखते ही अपनी दुकान छोड़कर घर में घुस गया था। इस दौरान दुकान संचालक और उनके परिवार की कुछ महिलाओं ने पुलिस के साथ अभद्र व्यवहार किया था। इसके बाद पुलिस ने कस्बे की अन्य मीट की दुकानों को बंद करा दिया था और दुकान संचालकों को हिरासत में ले लिया था।