ऋषिकेश(आरएनएस)। जौलीग्रांट एयरपोर्ट विस्तारीकरण के विरोध में अठूरवाला संघर्ष समिति का धरना 14वें दिन भी जारी रहा। ग्रामीणों ने प्रशासन से मौजूदा सर्किल रेट के अनुसार मुआवज़ा देने की मांग दोहराई। रविवार को अठूरवाला स्थित धरना स्थल पर ब्लॉक प्रमुख गौरव चौधरी पहुंचे। उन्होंने कहा कि ग्रामीण विकास के विरोधी नहीं हैं, लेकिन मुआवज़े में किसी तरह का अन्याय स्वीकार नहीं होगा। उन्होंने कहा कि जमीन लोगों की आजीविका से जुड़ी है, इसलिए भुगतान पूरी पारदर्शिता के साथ होना चाहिए। साथ ही उन्होंने प्रशासन से अपील की कि जल्द समाधान निकाला जाए, ताकि ग्रामीणों की चिंता दूर हो सके। संघर्ष समिति के अध्यक्ष मनजीत सजवान ने कहा कि कम दर पर भूमि अधिग्रहण ग्रामीणों के भविष्य के साथ समझौता है, जिसे किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ग्रामीण शांतिपूर्ण तरीके से अपने हक की लड़ाई लड़ रहे हैं और सरकार को उनकी आवाज़ सुननी चाहिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि समिति जमीन का सही मूल्य दिलाने के लिए अंत तक संघर्ष करेगी, चाहे आंदोलन कितना भी लंबा क्यों न हो जाए। धरना प्रदर्शन में बादल सिंह सजवान, खेम सिंह सजवान, आशा देवी, विमला देवी, सुशीला देवी, कमला देवी, विमला देवी आदि उपस्थित रहे I
नए सर्किल रेट के अनुसार मुआवज़े की मांग पर अड़े ग्रामीण
