देहरादून(आरएनएस)। मसूरी में मुसानिक लॉज बस स्टैंड से पहले एक टैक्सी अचानक अनियंत्रित होकर मुख्य मार्ग से लिंक मार्ग पर जा गिरी। घटना में टैक्सी चालक को गंभीर चोटें आईं हैं। घायल को अस्पताल में उपचार दिलाया गया है। घटना सोमवार की सुबह करीब 8:45 की है। चालक किंग रेट से मेसानिक लॉज बस स्टैंड की ओर आ रहा था। बस स्टैंड से पहले टैक्सी अचानक अनियंत्रित होकर मुख्य मार्ग से लिंक मार्ग पर जा गिरी, जिसमें टैक्सी चालक राजवीर सिंह 20 पुत्र नारायण सिंह पंवार निवासी ग्राम सभा बिच्छू थाना थत्यूड गंभीर रूप से घायल हो गया। मसूरी प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि हादसे में चालक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे अस्पताल पहुंचाया गया। उसका उपचार चल रहा हैl बताया कि चालक को नींद की झपकी आ गई थी जिससे हादसा हो गया। घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है। घटना के बाद चीता मोबाइल यूनिट और मसूरी कोतवाली पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण किया और कार को हटाने की प्रक्रिया शुरू की। साथ ही पुलिस द्वारा आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है, ताकि हादसे के सही कारणों का पता लगाया जा सके।
स्थानीय निवास मोहन का कहना है कि मसूरी में लगातार बढ़ते वाहन दबाव और संकरे मोड़ों के कारण इस तरह की दुर्घटनाएं अक्सर देखने को मिल रही हैं। बताया कि इससे पहले भी यहां पर एक रोडवेज की बस और दो छोटे वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो चुके हैं । लोक निर्माण विभाग द्वारा उक्त स्थान पर मजबूत क्रॉस बैरियर नहीं लगाया गया जिससे सोमवार को भी हादसा हो गया है। निवासियों ने उक्त स्थान पर मजबूत क्रॉस बैरियर लगाने की मांग की है।
टैक्सी कार दुर्घटनाग्रस्त, चालक को आई गंभीर चोटें
