देहरादून(आरएनएस)। उत्तराखंड दिव्यांग क्रांति महाआंदोलन, क्रांतिकारी मूक बधिर से जुड़े दिव्यांगजन सोमवार को अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन करने परेड ग्राउंड पहुंचे। लेकिन पुलिस ने उन्हें धरना प्रदर्शन करने से रोक दिया। सभी को करनपुर पुलिस चौकी ले जाया गया। शाम को शासन स्तर पर वार्ता का आश्वासन मिलने के बाद दिव्यांग वापस लौट गए। दिव्यांगों ने कहा कि संगठन की ओर से धरने की सूचना प्रशासन को पूर्व में दे दी गई थी। लेकिन पुलिस उन्हें करनपुर पुलिस चौकी लेकर गई। संदीप अरोड़ा ने कहा कि उन्हें बुधवार को शासन स्तर पर वार्ता का आश्वासन दिया गया है। उन्होंने कहा कि यदि मांगें पूरी करने के लिए ठोस कदम नहीं उठाया गया तो आंदोलन करने से पीछे नहीं हटेंगे। इस दौरान विपिन चौहान, उमेश ग्रोवर, सोनिया अरोड़ा, अपूर्व नौटियाल, बबीता तंवर, विनीता, बीना, ललिता, अंकित भटनागर, संजय नेगी, भारत भूषण, छत्रपाल, इस्लामुद्दीन, सचिन रौथान, विपिन थपलियाल, विजय भट्ट, शैलेन्द्र आदि मौजूद रहे। कुछ अन्य दिव्यांगों को पुलिस ने दून आने के दौरान हिरासत में लिया।
पुलिस ने दिव्यांगों को धरना प्रदर्शन करने से रोका
