अल्मोड़ा। नगर के रघुनाथ सिटी मॉल में आज अल्मोड़ा बिलियर्ड्स क्लब का विधिवत उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पींचा, मुख्य विकास अधिकारी रामजी शरण शर्मा एवं संघ प्रांत शारीरिक प्रमुख सुनील तिवारी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
इस अवसर पर अतिथियों ने क्लब की सुविधाओं का अवलोकन किया और इसे युवाओं के लिए एक सकारात्मक एवं रचनात्मक खेल मंच बताया। उन्होंने कहा कि ऐसे खेल क्लब युवाओं में अनुशासन, एकाग्रता और खेल भावना को बढ़ावा देते हैं।
क्लब प्रबंधन की ओर से बताया गया कि अल्मोड़ा बिलियर्ड्स क्लब में आधुनिक सुविधाओं के साथ बिलियर्ड्स एवं स्नूकर खेल की व्यवस्था की गई है, जिससे स्थानीय खिलाड़ियों को बेहतर अभ्यास का अवसर मिलेगा। उद्घाटन कार्यक्रम में शहर के गणमान्य नागरिक, खेल प्रेमी एवं युवा बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

