अल्मोड़ा। नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत सल्ट पुलिस ने मंगलवार तड़के बड़ी कार्रवाई करते हुए गांजा तस्करी में लिप्त तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने महिन्द्रा टीयूवी-300 वाहन से 13.695 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद किया है, जिसकी अनुमानित कीमत करीब तीन लाख बयालीस हजार रुपये बताई जा रही है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पींचा के निर्देश पर जनपद में नशे के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस नीति के तहत लगातार सघन अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक हरबन्स सिंह और क्षेत्राधिकारी रानीखेत विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष सल्ट कश्मीर सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा चेकिंग अभियान चलाया गया। मंगलवार तड़के कटपतिया तिराहे के पास चेकिंग के दौरान सराईखेत की ओर से आ रही महिन्द्रा टीयूवी-300 वाहन संख्या पीबी 65 एपी 4342 को रोका गया। वाहन की तलाशी लेने पर उसमें सवार तीन व्यक्तियों के कब्जे से 13.695 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी गांजा रुडौली गांव से रामनगर ले जा रहे थे। पुलिस ने मौके पर ही तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर थाना सल्ट में उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। साथ ही गांजा तस्करी में प्रयुक्त वाहन को सीज कर दिया गया है। पुलिस गांजा खरीद के स्रोतों के संबंध में भी जांच कर रही है। गिरफ्तार आरोपियों में नीरज मेहरा (30 वर्ष), निवासी ग्राम लूटा बड़, थाना रामनगर, जिला नैनीताल, करुणा नंदन (22 वर्ष), निवासी देवीपुरा मालधन चौड़, थाना रामनगर, जिला नैनीताल और विशाल सिंह (25 वर्ष), निवासी चोरपानी शिवनगर वार्ड संख्या 20, रामनगर, थाना रामनगर, जिला नैनीताल शामिल हैं। यहाँ पुलिस टीम में अपर उप निरीक्षक लोमेश कुमार, हेड कांस्टेबल अरविंद सिंह, कांस्टेबल वीरेंद्र पाल, कांस्टेबल गणेश पांडे और कांस्टेबल प्रमोद ध्यानी शामिल रहे।
पंजाब की गाड़ी से 3.42 लाख का गांजा बरामद, तीन तस्कर गिरफ्तार
