गांधी पार्क में चल रहे स्वास्थ्य सुधार आंदोलन को यूकेडी ने दिया समर्थन


अल्मोड़ा। नगर के चौहानपाटा स्थित गांधी पार्क में चल रहे स्वास्थ्य सुधार आंदोलन को विभिन्न राजनीतिक संगठनों का समर्थन मिलने लगा है। इसी क्रम में उत्तराखंड क्रांति दल की जिला इकाई ने आंदोलन स्थल पर पहुंचकर अपनी भागीदारी दर्ज कराई और आंदोलन को समर्थन दिया। उत्तराखंड क्रांति दल की ओर से अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज में एम्बुलेंस सुविधा उपलब्ध कराने, अल्ट्रासाउंड सुविधा को सुचारु रूप से संचालित करने, मेडिकल कॉलेज को केवल रेफर केंद्र बनाए जाने की प्रवृत्ति पर रोक लगाने तथा मरीजों को अस्पताल परिसर के भीतर ही आवश्यक दवाइयां उपलब्ध कराने की मांग उठाई गई। पार्टी नेताओं ने कहा कि मेडिकल कॉलेज होने के बावजूद आम मरीजों को बुनियादी सुविधाओं के लिए भटकना पड़ रहा है, जो गंभीर चिंता का विषय है। बजरंग दल के जिला अध्यक्ष नरेंद्र सिंह बिष्ट आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। धरना स्थल पर पहुंचकर उत्तराखंड क्रांति दल के जिला अध्यक्ष दिनेश जोशी, केंद्रीय मंत्री गिरीश नाथ गोस्वामी, महिला जिला अध्यक्ष दीपा जोशी, महानगर अध्यक्ष मोहित शाह, जिला संगठन मंत्री विक्की भाकुनी, गणेश मसूरी, सुजीत टम्टा, किरन मेहरा और आरती आर्या ने आंदोलन के समर्थन में अपनी बात रखी। इसके साथ ही उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष पीसी तिवारी और राष्ट्रनीति संगठन से जुड़े अधिवक्ता विनोद तिवारी भी धरना स्थल पर पहुंचकर समर्थन दिया।