अल्मोड़ा। विश्व अल्पसंख्यक अधिकार दिवस के अवसर पर बुधवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा देवेन्द्र पींचा के निर्देशन में अल्मोड़ा पुलिस की ओर से जनपद के सभी थानों में अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों के साथ जागरूकता गोष्ठियों का आयोजन किया गया। कोतवाली रानीखेत में अपर पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा हरबन्स सिंह की अध्यक्षता और क्षेत्राधिकारी रानीखेत विमल प्रसाद की मौजूदगी में गोष्ठी आयोजित की गई, जबकि कोतवाली अल्मोड़ा में क्षेत्राधिकारी अल्मोड़ा गोपाल दत्त जोशी की अध्यक्षता में अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों से संवाद किया गया। इसके साथ ही जनपद के सभी थाना प्रभारियों ने अपने-अपने थाना क्षेत्रों में अल्पसंख्यक समुदाय के व्यक्तियों के साथ बैठकें आयोजित कीं। गोष्ठियों के दौरान अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को उनके मौलिक अधिकारों की जानकारी दी गई। साथ ही केंद्र और राज्य सरकार की ओर से अल्पसंख्यक समुदाय के कल्याण के लिए संचालित विभिन्न योजनाओं के बारे में भी अवगत कराया गया। पुलिस अधिकारियों ने लोगों से संवाद कर उनकी समस्याएं और सुझाव सुने तथा किसी भी प्रकार की समस्या होने पर तुरंत थाना पुलिस से संपर्क करने की अपील की। इस अवसर पर आपसी भाईचारे, सौहार्द और सामाजिक समरसता बनाए रखने के साथ-साथ राष्ट्र की एकता और अखंडता को मजबूत करने का संदेश दिया गया। साथ ही उपस्थित लोगों को नए आपराधिक कानून भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता और भारतीय साक्ष्य अधिनियम के बारे में जानकारी दी गई। गोष्ठियों में यातायात नियमों, उत्तराखंड पुलिस एप, गौरा शक्ति, साइबर और महिला अपराधों से बचाव, नशे के दुष्परिणामों पर भी चर्चा की गई। इसके अलावा डायल 112, महिला हेल्पलाइन 1090 और साइबर क्राइम हेल्पलाइन 1930 जैसे सहायता नंबरों की जानकारी देकर लोगों को जागरूक किया गया।
विश्व अल्पसंख्यक अधिकार दिवस पर अल्मोड़ा पुलिस ने की जागरूकता गोष्ठियां
