देहरादून। सरकार ने डीपीसी के बाद अपर शिक्षा निदेशक वंदना गर्ब्याल को निदेशक पद पर पदोन्नत किया है। इसके साथ ही उन्हें प्रारंभिक शिक्षा निदेशक के पद पर तैनाती दी गई है। प्रारंभिक शिक्षा के प्रभारी निदेशक रामकृष्ण उनियाल को महानिदेशालय में अपर निदेशक के पद पर तैनात किया है। शिक्षा अपर सचिव दीप्ति सिंह ने इस संबंध में अलग-अलग आदेश जारी किए।
इसके अतिरिक्त शासन ने कई शिक्षाधिकारियों के तबादले किए हैं। खंड शिक्षाधिकारी सीपी रतूड़ी को थौलधार, टिहरी, स्वराज तोमर को बहादराबाद, हरिद्वार, प्रकाश सिंह जंगपांगी को धारी, नैनीताल और पंकज शर्मा को डायट बड़कोट, उत्तरकाशी का प्रभारी प्राचार्य बनाया गया है। शासन ने संशोधित आदेश जारी कर खंड शिक्षाधिकारी अजय कुमार चौधरी का तबादला स्याल्दे, अल्मोड़ा से निरस्त कर रिखणीखाल, पौड़ी में तैनाती दी है। शासन ने उप निदेशक चेतन प्रसाद नौटियाल को माध्यमिक शिक्षा निदेशालय में तैनाती दी है। खंड शिक्षाधिकारी सुदर्शन सिंह बिष्ट को देहरादून में प्रभारी जिला शिक्षाधिकारी प्राथमिक शिक्षा व राजेंद्र सिंह रावत को टिहरी में प्रभारी जिला शिक्षाधिकारी प्राथमिक शिक्षा पद पर तैनाती दी है।
डायट प्राचार्य की सौंपी जिम्मेदारी: खंड शिक्षाधिकारी रमेश चंद्र पुरोहित का पहले प्रभारी जिला शिक्षाधिकारी पद पर किया तबादला निरस्त किया गया है। उन्हें अब डायट भीमताल में प्रभारी प्राचार्य बनाया गया है। खंड शिक्षाधिकारी लछम सिंह दानू को डायट पौड़ी का प्रभारी प्राचार्य बनाया गया है। उप शिक्षाधिकारी मेराज अहमद को नारसन, हरिद्वार, सोनी मेहरा को लोहाघाट व हरेंद्र शाह को खटीमा में तैनाती दी गई है।