Apna Uttarakhand News

अपना उत्तराखंड न्यूज

Advertisement

उत्तराखंड में 2081 कोरोना केस, 10 मौत

देहरादून। उत्तराखंड में बुधवार को कोरोना के 2081 नए मरीज मिले और 10 की मौत हो गई। इसके साथ ही कुल मरीजों की संख्या 80 हजार को पार करते हुए 80 हजार 222 हो गई है। जबकि मरने वालों का आंकड़ा 156 हो गया है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार बुधवार को अल्मोड़ा में 209, बागेश्वर में 106, चमोली में 106, चम्पावत में 26, देहरादून में 761, हरिद्वार में 206, नैनीताल में 150, पौड़ी में 88, पिथौरागढ़ में 89, रुद्रप्रयाग में 142, टिहरी में 65, यूएस नगर में 119 और उत्तरकाशी जिले में 14 नए मरीज मिले हैं। बुधवार को देहरादून में छह, हरिद्वार में दो, नैनीताल में एक और उत्तरकाशी जिले में भी एक संक्रमित की मौत हो गई। राज्य में 3295 मरीज इलाज के बाद स्वस्थ्य हुए जिसके बाद एक्टिव मरीजों की संख्या 25 हजार 560 हो गई है। बुधवार को 27 हजार के करीब सैंपलों की रिपोर्ट आई और 27 हजार के करीब सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। राज्य में कोरोना संक्रमण की दर 7.56 जबकि मरीजों के ठीक होने की दर 64 प्रतिशत हो गई है।