Apna Uttarakhand News

अपना उत्तराखंड न्यूज

Advertisement

उत्तराखंड में 24 घंटे में मिले 8 नए कोरोना पॉजिटिव, 14 मरीज हुए स्वस्थ

देहरादून। उत्तराखंड में 24 घंटे के भीतर कोरोना के 8 नए मरीज मिले हैं। जबकि, 14 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट गए हैं। वहीं, एक्टिव केस की संख्या 70 पहुंच गई है। राहत की बात ये है कि पिछले 24 घंटे में एक भी कोरोना मरीज की मौत नहीं हुई है। प्रदेश में सैंपल पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो 0.55% है। उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, एक जनवरी 2022 से लेकर अभीतक प्रदेश में 92,747 मामले सामने आ चुके हैं। जिसमें से 89,142 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। कोरोना संक्रमित मरीजों का रिकवरी रेट 96.11% है। वहीं, इस साल अब तक 275 मरीजों की मौत हुई है।

पिछले 24 घंटे में देहरादून में 3 कोरोना मरीज मिले हैं। जबकि, चंपावत में 1, हरिद्वार में 2, टिहरी में 1 और उधम सिंह नगर में 1 नया कोरोना मरीज सामने आया है। इसके अलावा बाकी जिलों में कोई नया कोरोना संक्रमित नहीं मिला है। वहीं, केवल पिथौरागढ़ जिला कोरोना मुक्त है।

वैक्सीनेशन: प्रदेश में बुधवार को 16,516 लोगों का कोविड वैक्सीनेशन हुआ है। अभी तक कुल 83,36,386 लोग फुल वैक्सीनेट हो चुके हैं। वहीं, 3 जनवरी से शुरू हुए 15 से 17 साल के बच्चों के टीकाकरण में अभी तक 3,88,307 बच्चों को फुल वैक्सीनेट किया गया है। जबकि 5,15,649 बच्चों को पहली डोज लग चुकी है। वहीं, 12 से 14 वर्ष तक के बच्चों को 3,47,490 पहली डोज और 1,46,387 बच्चों को दोनों डोज लग चुकी है।