Apna Uttarakhand News

अपना उत्तराखंड न्यूज

Advertisement

एसटीएफ से मिली फॉरेस्ट गार्ड और पुलिस भर्ती परीक्षा को क्लीन चिट

1001600623

हरिद्वार। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की फॉरेस्ट गार्ड और पुलिस भर्ती परीक्षा को एसटीएफ ने क्लीन चिट दे दी है। अब इन दोनों ही भर्ती परीक्षाओं की प्रक्रिया में किसी भी प्रकार का परिवर्तन नहीं किया जाएगा। पटवारी लेखपाल भर्ती परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक होने के बाद फॉरेस्ट गार्ड और पुलिस भर्ती परीक्षाएं भी संदेह के घेरे में आ गई थीं। जिसके बाद आयोग ने पत्र जारी कर एसटीएफ से इन दोनों भर्ती परीक्षाओं को लेकर क्लीयरेंस मांगी थी। अब जल्द ही पुलिस भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी किया जा सकेगा। एसटीएफ से फॉरेस्ट गार्ड और पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर क्लीन चिट मिलने के बाद उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने राहत की सांस ली है। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से 13 जनवरी को पत्र जारी करते हुए एसटीएफ इन दोनों भर्ती परीक्षाओं को लेकर क्लीयरेंस मांगी थी। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने 21 अक्तूबर 2022 को विज्ञापन जारी कर वन विभाग के अंतर्गत फॉरेस्ट गार्ड के 894 पदों पर 11 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन मांगे थे। फॉरेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षा 22 जनवरी को होनी है। जबकि पुलिस भर्ती परीक्षा का आयोजन 18 दिसंबर को 1531 पदों पर किया गया था। इस भर्ती परीक्षा में 119843 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। पटवारी लेखपाल भर्ती परीक्षा का प्रश्नपत्र लीक होने का मामला सामने आने के बाद इन भर्ती परीक्षाओं की प्रक्रिया पर भी सवाल खड़े होने लगे थे।