Apna Uttarakhand News

अपना उत्तराखंड न्यूज

Advertisement

भूकंप से हिली धरती, ठण्ड में भूकंप से कांपे लोग

1001600623

देहरादून। उत्तराखंड समेत उत्तर भारत के कई हिस्सों में मंगलवार अपराह्न 2:28 बजे भूकंप के झटके महसूस हुए। लोग ठंड के दिनों में लोग घरों में बैठे हुए थे इस दौरान भूकंप के झटके महसूस हुए तो लोग घरों से बाहर निकल आए। वहीं कार्यालयों और व्यावसायिक स्थानों में कार्य कर रहे भी लोग भी सुरक्षित स्थानों को भागते नज़र आए। सभी एक दूसरे से भूकंप के बारे में बात करते नज़र आए। भारतीय भूकंप विज्ञान केन्द्र के अनुसार भूकंप की तीव्रता 5.8 थी और केंद्र नेपाल में भूतल से 10 किलोमीटर नीचे बताया जा रहा है। वहीं 2 दिन पहले पिथौरागढ़ जनपद में भी 22 जनवरी, शुक्रवार सुबह 3.8 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस हुए थे।