Apna Uttarakhand News

अपना उत्तराखंड न्यूज

Advertisement

धारी ब्लॉक में तेंदुए का आतंक, महिला को घर के पास से उठा ले गया

1001600623

नैनीताल।



उत्तराखंड में मानव–वन्यजीव संघर्ष की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में भय का माहौल बनता जा रहा है। ताजा मामला नैनीताल जिले के धारी ब्लॉक से सामने आया है, जहां शुक्रवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना में तेंदुआ एक महिला को घर के पास से उठा ले गया।

धारी ब्लॉक की ग्राम पंचायत दीनी तल्ली के तोक धुरा क्षेत्र में हेमा देवी, पत्नी गोपाल सिंह, सुबह मवेशियों के लिए चारा लेने जंगल की ओर जा रही थीं। इसी दौरान घात लगाए बैठे तेंदुए ने उन पर हमला कर दिया और जबड़े में दबाकर जंगल की ओर ले गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, महिला के देवर ने तेंदुए को हेमा देवी को उठाकर ले जाते हुए देखा। उन्होंने शोर मचाया और पत्थर फेंककर तेंदुए को भगाने का प्रयास किया, लेकिन तेंदुआ महिला को लेकर जंगल में ओझल हो गया। घटना के बाद पूरे गांव में दहशत फैल गई।

घटना की सूचना मिलते ही परिजन और ग्रामीण महिला की तलाश में जंगल की ओर निकल पड़े, लेकिन समाचार लिखे जाने तक हेमा देवी का कोई सुराग नहीं लग सका था। मामले की जानकारी तुरंत वन विभाग को दी गई, हालांकि ग्रामीणों ने विभाग की कार्यप्रणाली को लेकर नाराजगी भी जताई।

1001600623

नथुवाखान के वन क्षेत्राधिकारी विजय भट्ट ने बताया कि सूचना मिलते ही वन कर्मियों की टीम को मौके पर रवाना कर दिया गया है। महिला की तलाश के लिए सघन सर्च अभियान चलाया जा रहा है और क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी गई है। वन विभाग की ओर से ग्रामीणों से सतर्क रहने की अपील की गई है।